औरैया : भीषण आंधी तूफान ने मचाई तबाही, आम की फसल को हुआ नुकसान

औरैया। बिधूना में आए भीषण आंधी तूफान ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई है। इस आंधी तूफान से आम की फसल को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है वहीं हुई बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ने से लोगों ने गर्मी से भारी राहत भी महसूस की है। भीषण आंधी तूफान से कई पेड़ धराशाई होने के साथ ही टिनसैड व फूस के छप्पर झोपडि़यां भी उड़ गए हैं साथ ही इस आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से खेतों में मड़ाई के लिए रखी मूंग की फसल में भी भारी नुकसान पहुंचा है।

बारिश से मौसम में बढी ठंडक से लोगों ने महसूस की राहत

इस आंधी तूफान से आम की फसल में भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचने अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले लगभग 1 सप्ताह से रुक-रुक कर आ रहे आंधी तूफान व हो रही बूंदाबांदी के चलते कीचड़ गंदगी बढ़ने के साथ फिसलन भी बढ़ गई है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ने से लोगों ने गर्मी से राहत भी महसूस की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें