औरैया : 12 गांवो की बिजली ले डूबी तेज हवा और बारिश

औरैया। कंचैसी तेज हवा और बारिश से असेनी पावर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर की लाइन अस्त व्यस्त हो गई है। इसकी वजह से फीडर से जुड़े कई गांवों में रात्रि 11 बजे से विद्युत आपूर्ति ठप रही।आपूर्ति न होने से लोगो को रातभर जागकर काटना पड़ी। तेज हवा और बारिश से नोगवा फीडर से जुड़े अमरपुर, पुरवा महिपाल, नोगवा, बट्टाहा, सुंदरपुर, रंजीतपुर, लक्षियामऊ, मधवापुर, कंचैसी सहित 12 गावों की बिजली 9 घंटे तक बाधित रही।जो शुक्रवार सुबह 8 बजे के बाद बहाल हो सकी।

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली आपूर्ति ठप हो जाने की वजह से पानी की भी समस्या खड़ी हो जाती है। पानी के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिकायत के बाद भी अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विभाग बिल समय से जमा करवा लेता है लेकिन हल्की बारिश में बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है।इस संबंध में एसडीओ असेनी अनुराग पांडेय ने बताया तेज हवा बारिश से समस्या उत्पन्न हुई थी बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें