औरैया : संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिरा अधेड़, मौके पर हुई मौत

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहबाजपुर गांव में शुक्रवार की रात कुएं के चबूतरे पर बैठा अधेड़ संतुलन बिगड़ जाने से कुएं में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फायर बिग्रेड की टीम ने चार घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से गौहानी खुर्द निवासी गोपी (57 वर्ष) पुत्र दरियाव अहमदावाद में प्राइवेट नौकरी करता था। वहीं वर्तमान में अपनी ससुराल शहबाजपुर में रह रहा था। उसके दो पुत्रियां थी जिनकी शादी हो गयी थी। ससुराल पक्ष में किसी के मृत्यु के चलते वह दो दिन पहले अहमदाबाद से आया था।शुक्रवार की शाम वह कुएं के पास चबूतरे पर बैठा था।

दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर शव निकाला बाहर

अचानक संतुलन बिगड़ने से वह कुएं में जा गिरा। जिसके बाद कुएं में गिरने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस एवं दमकल कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक शिववीर सिंह एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजबीर सिंह दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन कुंए में जहरीली गैस होने के चलते रेस्क्यू टीम को दिक्कत का सामना करना पड़ा। उधर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने कुएं में गिरे गोपी को बाहर निकालकर अजीतमल अस्पताल भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने गोपी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें