अयोध्या : डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय में 28वां दीक्षांत समारोह संपन्न

  • 123 स्वर्ण पदक किये गए वितरित
  • दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल द्वारा हुआ संपन्न

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

अयोध्या। 1975 में स्थापित डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 28वां दीक्षांत समारोह प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल द्वारा संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के सदस्य डॉ आफ़रोज अहमद रहे,तथा कार्यक्रम का संचालन प्रो. संतशरण मिश्रा नें किया। कार्यक्रम में वितरित 123 स्वर्ण पदकों में 79 स्वर्ण पदक छात्राओं को मिले जोकि कुल पदकों का 64 % रहा।

इस प्रकार विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्वर्णपदक प्राप्तकर्ताओं में लड़कियों नें बाजी मारी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत से हुई, जिसके पश्चात जल संरक्षण से संबंधित जल भरो कार्यक्रम महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि डॉ आफ़रोज अहमद व कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल द्वारा कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विश्विद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल द्वारा विश्विद्यालय की जानकारी संक्षेप में प्रस्तुत की गई, तथा विभिन्न संकाय के विभागाध्यक्षों द्वारा संबंधित विभागों के विद्यार्थियों को प्रतिज्ञा दिलाई गई।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नें डिग्री प्राप्त करने वालों शिक्षार्थियों को जीवन के अगले पायदान पर जाने हेतु शुभकामनाएं दिया तथा बुजुर्गों के सेवा की प्रेरणा भी दिया। राज्यपाल नें अपने संबोधन में विश्वविद्यालय को कुछ गलतियों के सुधार की भी सलाह दी गई,जिससे विश्वविद्यालय बी ग्रेड से आगे ले जाने का सुझाव भी दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आफ़रोज अहमद नें अपने संबोधन में कहा वह भी इसी विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं, और इस मुकाम पर पंहुचे हैं, उन्होंने कहा किसी भी शिक्षण संस्थान को कम नही आंकना चाहिए, इसी के साथ उन्होंने अपने द्वारा विभिन्न जगहों पर किये गए कार्य को लोगों के।समक्ष रख कहा आप सभी का सौभाग्य है आप उस धरती पर निवास करते हैं जहां प्रभु श्रीराम नें जन्म लिया, जिस धरती से असत्य पर सत्य की जीत का संदेश पूरे विश्व मे दिया जाता है, जिस धरती के कण कण में भगवान राम निवास करते हैं, जो धरती चरित्र और दृढ़ विश्वास से भरपूर है,जिस धरती पर सरयू स्वयं प्रभु राम के चरणों मे तिब्बत से निकल कर अयोध्या पंहुची हैं।

इसी के साथ उन्होंने शिक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम के मध्य मसौधा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय व हैरिंगटनगंज ब्लॉक के पाराताज खान पुर विद्यालय के बच्चों को फल की टोकरी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्य अतिथि डॉ आफ़रोज अहमद तथा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल द्वारा उपहार स्वरूप भेंट की गई तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कुर्सी, ब्लैकबोर्ड, सहित अन्य सामान विद्यालय के बच्चों के लिए भेंट किये गए। अंत मे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल द्वारा किया गया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें