अयोध्या : चौकी इंचार्ज की पोल खुलने पर शिकायतकर्ता की हुई पिटाई

अयोध्या। एसडीएम द्वारा स्टे के बावजूद चौकी इंचार्ज की मदद से विपक्षियों द्वारा निर्माण की शिकायत,शिकायतकर्ता संजय सिंह को पड़ा भारी, एसपी देहात द्वारा टेलीफोनिक आदेश के बाद, चौकी इंचार्ज फोर्स सहित पंहुचे निर्माण स्थल, मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता संजय सिंह को पुलिस बल की उपस्थिति में विपक्षियों नें मारपीट के लिए दौड़ाया, संजय अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर जान बचाकर मौके से भागे। सीओ मिल्कीपुर को घटना की जानकारी फोन पर दी गई जिसपर सीओ मिल्कीपुर नें कहा एसओ को फोर्स के साथ भेजा जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा वह कहीं जांच में हैं, अभी वो भी मौके पर पंहुच रहे हैं।

भारी पुलिसबल मौजूद, शिकायतकर्ता को पुलिस की मौजूदगी में, विपक्षियों द्वारा मारने का प्रयास, शिकायतकर्ता किसी तरह जान बचाकर मौके से भागा।

सवाल खड़ा होता है हैरिंगटनगंज चौकी इंचार्ज की कार्यशैली पर, जो कई दिनों के काफी प्रयास के बाद बड़े अधिकारियों के दबाव में मौके पर पंहुचे तो परन्तु अपनी पुरानी कार्यशैली के अनुसार ही विपक्षियों से अपनी मौजूदगी में दूसरे पक्ष के संजय सिंह को पिटवाने का पुनः प्रयास किया। बताते चलें, चौकी इंचार्ज की इसी दोषपूर्ण कार्यशैली के कारण विगत में कई बार दूसरे पक्ष द्वारा संजय सिंह व उनके परिवार पर कई बार जानलेवा हमला हो चुका है जिसका मुकदमा।

न्यायालय में चल रहा है। आखिर क्या कारण है एक चौकी इंचार्ज पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के आंख में धूल झोंककर अपने मनमाफिक विपक्षियों का साथ कानून को ताख पर रखकर दे रहा है, और दूसरी तरफ अधिकारियों की क्या मजबूरी है, जो चौकी इंचार्ज को कानून के साथ खिलवाड़ कर गलत का साथ देने दे रहे हैं ?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें