अयोध्या : खाद्य सुरक्षा प्रशासन की छापेमारी से दुकानदारों में मची खलबली

अयोध्या। उप जिलाधिकारी रुदौली अंशिका दीक्षित के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने नगंर की 12 दुकानों पर छापेमारी कर मिलावटी खाद्य पदार्थ होने की आशंका पर खाद्य पदार्थों के आठ नमूने जांच के लिए सील किए। संग्रहित किए गए खाद्य पदार्थों के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।नमूना जांच में अधोमानक पाए जाने पर पर विक्रेता के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। छापे की सूचना मिलते ही दुकानदारों में खलबली मच गई।की दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए।

बता दें कि सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने बताया नगर के कौशलपुरी कॉलोनी स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर पर छापा मारने पर वहां चिप्स कुरकुरे एवं माजा जो खाने योग्य नहीं थे, बिक्री करते पाए गए। 2208 रुपए का खाद्य पदार्थ जो खराब हो चुका था, उसे नष्ट कराया गया। इसी प्रकार कुट्टू आटा, मूंगफली दाना ,साबूदाना, किशमिश ,सेंधा नमक व मखाना आदि के नमूने सील किए गए हैं ।छापे की कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल ,अनूप सिंह ,दिनेश सिंहव नंदकिशोर यादव मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें