अयोध्या : पीड़ित परिवार के घर पंहुचे मंत्री सूर्य प्रताप शाही संग पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद

अयोध्या। सनबीम स्कूल परिसर में कक्षा 10 की 16 वर्षीय छात्रा अन्य श्रीवास्तव की संदिग्ध मृत्यु पर प्रदेश के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही पीड़ित परिवार के घर पहुंची और मृतक बच्ची के पिता संजीव श्रीवास्तव से भेंटकर निष्पक्ष व उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया प्रभारी मंत्री के साथ नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी मौजूद रहे बताते चलें देर शाम विश्व सूत्रों से पता चला पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की कार्बन कॉपी में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि नहीं की गई है बिसरा को जांच के लिए भेज दिया गया है कुछ पुलिस अधिकारियों के द्वारा बताया गया बिसरा की रिपोर्ट आने के बाद जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही को बढ़ाया जाएगा।

फिलहाल बच्ची आन्या के आवास पर चीख-पुकार का माहौल है आने जाने वालों का संवेदना व्यक्त करने के लिए तांता लगा है हर किसी के समक्ष स्कूल परिसर में छत से गिरकर बच्ची की मौत एक पहेली बनी हुई है कानाफूसी में प्रबंधक सहित प्रिंसिपल व गेम टीचर के खिलाफ लोगों में रोष दिखाई पड़ रहा है हर किसी के मुंह से आसानी से सुना जा सकता है आखिर प्रिंसिपल के द्वारा परिजनों के साथ दिनभर घूम घूम कर झूठ क्यों बोला जाता रहा क्या कार्यवाही होती है।

यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन सनबीम स्कूल , स्कूल का प्रबंध तंत्र , प्रिंसिपल और गेम टीचर के चाल व चरित्र का पूर्ण रूप से सामाजिक हनन हो चुका है। तमाम सामाजिक संगठन शहर में आज विभिन्न जगहों पर कैंडल मार्च निकालकर पुष्प समर्पित कर बच्ची को वाज भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे सोशल साइट पर जस्टिस टू आन्या स्लोगन के साथ बच्ची का चित्र लगाकर न्याय की दरकार करने वालों की बाढ़ सी आ गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें