अयोध्या : दुर्गा प्रातिमाओं के विसर्जन में बाधाओं संबंधी शिकायत को अधिकारी कर रहे नजरअंदाज

अयोध्या। केंद्रीय दुर्गा पूजा समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल को नगर के विभिन्न मार्गों पर स्थलीय निरीक्षण के दौरान भारी कमियां दिखाई पड़ीं, मनोज जायसवाल ने बताया दुर्गा पूजा के विसर्जन का कार्यक्रम एकदम नजदीक आ गया है दो दिन बाद 24 अक्टूबर मंगलवार को जीआईसी इंटर कॉलेज से मां भगवती की विशाल शोभायात्रा निकालनी है लेकिन विसर्जन मार्ग में तमाम बढ़ाएं खड़ी हुई हैं।

केंद्रीय दुर्गा पूजा रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने समस्याओं के स्थलीय निरीक्षण के दौरान बताया कि एक तरफ जहां जीआईसी से फतेहगंज चौराहा तक एवं रिकाबगंज चौराहे से सिविल लाइन चौराहे तक मार्ग ठीक नहीं है वहीं दूसरी तरफ जीआईसी से कसाब बड़े मोड पर एक विद्युत पोल को हटाए जाने के लिए बार-बार अनुरोध करने के बावजूद अभी तक कोई काम नहीं हुआ है इस पोल की वजह से शोभा यात्रा निकल पाना संभव नहीं है क्योंकि यह ओवर ब्रिज और रोड के बीच में है तथा इस पर जो तार लगे हैं वह भी बहुत नीचे हैं जिस कारण से इसको हटाया जाना अत्यंत ही आवश्यक है।

लेकिन विभागीय अधिकारी समस्या के निराकरण के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है जिससे शोभायात्रा के दौरान कोई दुर्घटना भी घट सकती है। केंद्रीय समिति के सह संयोजक गगन जायसवाल और विद्युत विभाग के समन्वयक सुप्रीत कपूर ने प्रशासन से मांग किया कि पूरे नगर और विसर्जन मार्ग पर बिजली सहित जियो और अन्य केबल जो काफी नीचे है उन्हे कल तक ऊंचा कर दिया जाए जिससे विसर्जन में कोई समस्या ना आने पाए।

अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों भदरसा, सोहावल, रुदौली, बीकापुर, मया बाजार, बारून, कुचेरा में मां की प्रतिमा का विसर्जन भी 24 अक्टूबर मंगलवार को ही है। केंद्रीय समिति के ग्रामीण क्षेत्रों के पदाधिकारी महंत धनुषधारी शुक्ला अयोध्या, ध्रुव गुप्ता मया बाजार,अनिल मिश्र रुदौली,अनिल गुप्ता सोहावल,अशोक गुप्ता बीकापुर,भगवती प्रसाद गुप्ता दयालु भदरसा आदि लगातार अपने क्षेत्रों में पर्व और विसर्जन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

निरीक्षण करने वालों में केंद्रीय समिति के पुलिस विभाग के समन्वयक जे एन चतुर्वेदी, जोनल प्रमुख बजरंगी साहू, राजेश गौड़,अतुल सिंह,अखिलेश पाठक,पवन निषाद,राजू जायसवाल,अमित कनौजिया,चंदन गुप्ता,आलोक शंकर,सुनील मौर्य,विशाल गुप्ता वासु,राजेश श्रीवास्तव,अजय विश्वकर्मा,जनार्दन पांडे,संजय श्रीवास्तव दिनेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें