अयोध्या : नगर निगम द्वारा इंडिया स्वच्छता लीग-2 के तहत प्लॉग रन का हुआ आयोजन

अयोध्या। इन्डिया स्वच्छता लीग-2 के तहत प्लॉग रन का आयोजन किया गया। इस अभियान का शुभारम्भ नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह के नेतृत्व में गुलाबबाड़ी से किया गया। इस अभियान में नगर निगम के अधिकारीगण एवं विद्यालयी छात्रों के द्वारा प्रतिभाग करते हुए जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए घंटाघर तक प्लागिंग की गयी।

इस कार्यक्रम में बापू बालिका इन्टर कालेज, फार्ब्स इन्टर कालेज, जी0जी0आई0सी0 इन्टर कालेज के शिक्षक/शिक्षिकाए व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। नगर आयुक्त विशाल सिंह द्वारा अपने संबोधन मे कहा गया कि अयोध्या सम्पूर्ण विश्व में प्राचीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी के रूप में सुविख्यात है। वर्तमान में अयोध्या को त्रेतायुगीन स्वरूप में विकसित होने हेतु अग्रसर है। अयोध्या के प्रति आमजन का आकर्षण निरन्तर बढने के कारण देश विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। इसके दृष्टिगत अयोध्या में स्वच्छता की भूमिका अहम है। निगम अयोध्या को स्वच्छ एवं सुन्दर स्वरूप में विकसित करने हेतु कृत संकल्पित है। जिसमें आमजन के सहयोग/सहभागिता अपेक्षित है।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्रों को इस अभियान में सहभागिता करने हेतु आभार व्यक्त किया गया। अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार गुप्त द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि स्वच्छ वातावरण के लिए अपने आस पास स्वच्छता रखना बहुत ही आवश्यक है। स्वच्छता हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। अपनी सहभागिता से अयोध्या को स्वच्छता की शीर्ष रैंिकग पर ला सकते है।

उक्त अवसर पर अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, वागीश शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार गप्ता, श्रीमती अंकिता शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता, अनूप सिंह, जोनल अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार झा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमल कुमार, देवी प्रसाद शुक्ला, राकेश कुमार वर्मा, विजयेंद्र वर्मा, पार्षदगण अनूप श्रीवास्तव, स्थानीय नगरीकगण एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें