अयोध्या : राम मंदिर ट्रस्टी को बंगाल से मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

अयोध्या । पश्चिम बंगाल के 24 परगना जनपद का रहने वाला मिसरूल शेख नाम का युवक अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से नाराज बताया जा रहा है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है उसने राम मंदिर के ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को व्हाट्सएप पर धमकी दी थी साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को व्हाट्सएप पर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है विगत 10 जुलाई को विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के व्हाट्सएप पर राम जन्मभूमि मंदिर नो मोर,बाबरी मस्जिद यस लिखा मैसेज आया मैसेज भेजने वाले ने पीएम नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह मंदिर के पक्ष में फैसला देने वाले पूर्व चीफ जस्टिस ए के गंगोई और पूर्व राष्ट्रपति के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी ।

मंदिर ट्रस्ट के सदस्य ने इसकी सूचना थाना राम जन्मभूमि में दी इसके बाद पुलिस ने जांच में धमकी भरा मैसेज भेजने वाले युवक के मोबाइल नंबर का पता लगाया जोकि पश्चिम बंगाल की 24 परगना जनपद का निकला एसएसपी आरके नैयर द्वारा पुलिस टीम ने धमकी भरा मैसेज भेजने वाली मिसरूल शेख को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर अयोध्या लाई है यहां उससे पूछताछ की जा रही थी इसी बीच तबीयत खराब होने के बहाने वह अस्पताल में भर्ती हो गया था उसे रविवार को अस्पताल ले जाकर जेल भेज दिया गया पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राम जन्मभूमि मंदिर में नमाज पढ़ना चाहता था वह मंदिर के पक्ष में आए फैसले के बाद हो रहे भव्य मंदिर निर्माण को लेकर नाराज था

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें