अयोध्या : शादी समारोह से गहने चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने मैरिज हाल में चल रहे शादी कार्यक्रम को निशाना बनाकर महिलाओ के गहने पार करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को मंगलवार की सुबह महादेवा घाट के बंधा तिराहा से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके पास से 2 चोरी की बाइक,2सोने की अंगूठी,1सोने की लाकेट,1सोने की नाक की रिंग(नथुनी),1चांदी की अंगूठी के साथ चोरी के650 रुपये बरामद किया है।एसएचओ अक्षयकुमार के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अनुराग पांडे पुत्र अविनाश पांडे निवासी भीटी तिराहा रोड व दिव्यांशु पुत्र रामचन्द्र निवासी कटरा गोसाईगंज के रूप में हुई।अभियुक्तों का चालान कर न्यायालय भेजा गया।

एसएचओ ने बताया कि ये लोग मैरिज हाल को अपना निशाना बनाते थे।शादी कार्यक्रम के दौरान मौका पाते ही अटैची का ताला तोड़कर अंदर रखे गहने, रुपये व अन्य कीमती सामान पर कर देते थे।बीते11मार्च को कस्बे के एक मैरिज हाल में शादी कार्यक्रम चल रहा था।कन्या पक्ष की महिलाओ ने जब जयमाल के लिए कन्या को ले गयी तो उसी समय अभियुक्तों ने कन्या की बड़ी बहन की कमरे में रखा जेवर आदि को पार कर दिया था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालती हुई चोरो की तलाश में जुट गई थी।बरामद जेवर व रुपया मैरिज हाल में हुई चोरी की निकली और बाइक अलग अलग जनपदों से चुराई गयी थी।

बताया कि दोनो अभियुक्तों के खिलाफ अम्बेडकरनगर व अयोध्या के कई थानों में केस दर्ज है,पुलिस इन्हें सरगर्मी से तलाश कर रही थी।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में एसएसआई देवेंद्रनाथराय,मु0आ0सुरेंद्र यादव,जयविन्द सिंह,सिपाही अनुराग कुमार,चन्दन यादव,मुन्ना गुप्ता व अविनाश मिश्रा की भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें