आजमगढ़ : मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, कई संगीन मामलों में थी तलाश

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में रविवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक, पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। लुटेरे पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। जिले के साथ ही आस-पास के जिलों में लगभग एक दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी। इस मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ जिले के पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली एक शातिर अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है। सूचना के बाद सक्रिय हुई मेहनगर व बरदह थाने की पुलिस के बीच करौती के पास मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने जब जाकर देखा तो घायल बदमाश लुटेरा विवेक उर्फ मंटू था जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। वह आजमगढ़ जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के हुसेपुर गांव का रहने वाला है।

एक दर्जन संगीन मामलों में थी तलाश

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घायल अपराधी जीयनपुर से गैंगस्टर में वांछित है। इसके ऊपर आजमगढ़, अंबेडकरनगर व जौनपुर सहित आसपास के जिलों में लगभग एक दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। मेहनगर व बरदह थाने की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान सिपाही संदीप शर्मा भी घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन