J&K : बडगाम में फाइटर जेट मिग 21 क्रैश, दोनों पायलट शहीद

मिग 21 विमान जम्‍मू कश्‍मीर के बड़गाम में क्रैश हो गया (Newsstate)

जम्‍मू कश्‍मीर के बड़गाम में आज बुधवार को भारतीय मिग 21 विमान क्रैश हो गया. सूत्रों की खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि इस हादसे में पायलट और को-पायलट शहीद  हो गए हैं. बताते चले लड़ाकू विमान नियमित उड़ान पर निकला था, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. विमान उड़ान भरने के बाद अधिक समय तक हवा में नहीं रहा, बल्‍कि तुरंत ही तकनीकी खराबी के चलते यह क्रैश हो गया. हादसे के बाद जहां वायुसेना का मिग 21 विमान क्रैश हुआ, वहां आसमान में काला धुआं छा गया. विमान बड़गाम के कलान गांव के एक खेत में गिरा, जिसमें पायलट और को-पायलट शहीद हो गए. हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

मालूम हो कि यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. बता दें कि बीते 20 दिनों में भारत के 5 विमान क्रैश हुए हैं. हाल ही में बेंगलुरु में एयरो शो के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे.

इसके पहले राजस्थान में क्रैश हुआ था मिग…

गौरतलब है कि बडगाम के पहले राजस्थान के पोखरण में मिग-27 लड़ाकू विमान भी क्रैश हो गया था. उस वक्त यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और जैसलमेर से उड़ा था. हालांकि, इस हादसे में पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें