बहराइच : 25 वर्षीय युवक ने फंदे से लटककर दी जान

मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के थाना मोतीपुर अंतर्गत जालिम नगर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक दरबारी निषाद पुत्र राम लखन निषाद ने फंदे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली है। ज्ञात हो कि जालिमनगर गांव निवासी दरबारी पुत्र राम लखन नशे का आदी था। जिससे वह हमेशा मानसिक तनाव में रहता था। उसकी कार्यशैली से परिजन व गांव वाले भी काफी परेशान रहते थे। वह सभी से आए दिन अभद्रता से पेश आता था।अभी 3 वर्ष पूर्व ही उसकी दौलतपुर गांव से शादी हुई थी। उसके एक भी संतान नहीं हैं। वह कमाने की नियत से महाराष्ट्र जाया करता था। लेकिन घर वापस आने पर एक भी पैसा लेकर नहीं आता था। इसलिए पैसे को लेकर परिजनों के साथ हमेशा गाली गलौज भी किया करता था। क्योंकि युवक को नशे की लत लग गई थी। इसलिए हमेशा वह नशे की गोलियां व शराब भी पीता था।

शराब पीने के बाद परिजनों के साथ ग्रामीणों को भी उटपटांग बातें कहना व गाली गलौज देना उसकी आदत बन गई थी।नशे में धुत दरबारी निषाद ने शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे घर से निकलकर भागते हुए जमुना और रामराज के खेत में लगे जामुन के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। आसपास के ग्रामीणों द्वारा घटना सूचना परिजनों को दी गई। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों ने घटना की सूचना मोतीपुर पुलिस को दी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस टीम द्वारा पेड़ से लटके युवक के शव को उतरवाकर विधिक कार्यवाही करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें