बहराइच : खेत में दौड़ए गए बिजली के तार से करंट की चपेट में आया 14 वर्षीय बालक, फिर जो हुआ…

फखरपुर/बहराइच l फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरपी मिश्र के मजरा रमुआ पुर में कंधई लाल व रामकुमार पुत्र भगवानदीन अपने मकई के खेत को जानवरों से बचाने के लिए चारों तरफ से कटीले तार लगा रखे हैं l उन्हीं कटीले तारों में बिजली का करंट दौड़ाया गया l जिससे अनजान थे गांव वाले देर शाम को 14 वर्षीय अशोक पुत्र विष्णु घर के बगल में मकई के खेत में शौच करने गया l शौच के बाद जब वापस कटीले तारों के बीच से निकलने लगा कि बिजली की सप्लाई चालू हो चुकी थी l करंट की चपेट में आने से अशोक की मौत हो गई l देर तक घरवाले इंतजार करते रहे जब अशोक नहीं पहुंचा तो अशोक की तलाश करने घर वाले बाहर निकले तो देखा कि घर के बगल में ही बिजली के चपेट में आने से अशोक की मौत हो चुकी थी l

ग्रामीणों ने अशोक को मौके से उठाकर प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए l जहां पर डॉक्टर ने बताया कि अशोक की मौत हो चुकी है l जिस पर स्थानीय लोगों ने फखरपुर थाने पर इसकी सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि जांच कर की जाएगी उचित कार्रवाई l 

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अपनी फसल बचाने के चक्कर में इंसानी जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं ऐसे लापरवाह लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए l ताकि भविष्य कहीं भी कोई अपने खेतों में बिजली के करंट को ना लगाए l जिससे किसी  मां की गोद न  उजड़े और न किसी के घर का चिराग बुझे l इन सभी चीजों से तभी बचा जा सकता है जब ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए l  पीड़ित परिवार के साथ साथ अन्य लोगों ने भी कठोर कार्रवाई करने की मांग की है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें