बहराइच : भाजपा ने वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

रूपईडीहा/बहराइच । भारतीय जनता पार्टी द्वारा रूपईडीहा मंडल में वोटर चेतना अभियान अंतर्गत घर-घर जाकर जनसंपर्क किया है। अभियान के अंतर्गत भाजपा 30 अक्टूबर से 5 नवंबर और 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक घर-घर संपर्क के माध्यम से हर दरवाजे पर दस्तक दे रही है तथा नए मतदाताओं से संपर्क साध कर अपनी चुनावी सभाओं को मजबूत करेगी ।

रुपईडीहा मंडल के शक्ति केंद्र कलवारी और भगवानपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय मिश्र व किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीमसेन मिश्रा ने वोटर चेतना अभियान अंतर्गत घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की । मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा ने नवीन मतदाताओं के फॉर्म 6 भरें और कहां की पार्टी की कोशिश है कि जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराकर उन्हें मताधिकार दिलाया जाए ताकि नवमतदाता भाजपा से भावनात्मक रिश्ते का जुड़ाव महसूस कर सके ।

भाजपा पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ताओं तक सभी को एक-एक शक्ति केंद्र का प्रभारी बनाया गया है । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अजय मिश्र, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीमसेन मिश्रा, विजय सिंह, योगेश पांडे,प्रहलाद वर्मा, शिवराज सिंह, दिनेश त्रिपाठी,सर्वेश मिश्रा,अजय कुमार, अनुज कौशल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें