बहराइच : रात के अंधेरे में चलता है अवैध खनन का काला जादू, फल-फूल रहा कारोबार

  • लाखों रुपए की होती है राजस्व चोरी
  • रसूखदारो का दखल बरकरार

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
जरवल/बहराइच।
 कैसरगंज तहसील क्षेत्र के जरवल में रात के अंधेरे में अवैध खनन का काला जादू कारोबार फल-फूल रहा है अवैध कारोबार पुलिस प्रशासन और खनन विभाग की मिली भगत से चल रहे अवैध खनन के काले कारोबार पर रोंक लगाना अब टेडी खीर साबित हो रहा है।

अवैध खनन से लाखों रुपए के राजस्व की चोरी ऊपर से की जा रही है। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गोडहिया नंबर तीन, चार और जरवलरोड क्षेत्र के नासिररगंज,आदमपुर ,तप्पेसिपाह,धनराजपुर,नियामतपुर,अहाता समेत नदी के कछार वाले क्षेत्रों में रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन का कारोबार फल फूल रहा है।

चर्चा है रात के अंधेरे में डनलप और छोटी ट्रैक्टर ट्रालियों से बालू का अवैध खनन और परिवहन कर महंगे दामों पर बेंचा जा रहा है। पुलिस प्रशासन और खनन महकमा सब कुछ जानते हुए अनजान बना हुआ है जिससे सरकार को लाखों रुपए राजस्व  नुकसान उठाना पड़ रहा है। खनन माफिया जुगाड़ की मशीन से रात में खनन को अंजाम देते है।तहसील क्षेत्र में अवैध खनन रोकने में पुलिस प्रशासन और खनन महकमा नाकाम साबित हो रहा है।

इस सम्बंध में जिला खनन अधिकारी को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीब नही किया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें