बहराइच : बौंडी पुलिस ने तीन शातिर चरस तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

तेजवापुर /बहराइच। तेजवापुर क्षेत्र के रामगढ़ी ग्राम पंचायत के पट्टी नहर से बुधवार की भोर बौंडी पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध बहराइच, गोंडा व श्रावस्ती जिले के विभिन्न थानों में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। अपराधियों के पास से चरस, अवैध कट्टा, कारतूस व छूरा भी बरामद हुआ है

थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पट्टी नहर से तीन संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए अपराधियों के पास से 3.355 किलोग्राम चरस जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत  3.25 करोड़, दो देशी तमंचे 12 बोर, दो जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान बौंडी थाना क्षेत्र के रामगढ़ी ग्राम पंचायत के मुड़कट्टी गांव निवासी नसीम उर्फ भुर्री, फिरोज व कंदौसा निवासी मैसर के रूप में हुई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त नसीम उर्फ भुर्री के विरुद्ध बहराइच व गोंडा के विभिन्न थानों में 37, फिरोज के विरुद्ध बहराइच व श्रावस्ती जिले के विभिन्न थानों में 39 और मैसर के विरुद्ध बहराइच व श्रावस्ती जिले के विभिन्न थानों में 10 मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में एसआई राकेश कुमार पांडेय, कुलदीप कुमार, जितेश कुमार सिंह, आरक्षी श्याम बिहारी चौहान, अब्दुल शाकिर, प्रतीक वर्मा, रामगोपाल वर्मा, आदर्श वर्मा, शमशुद्दीन खां, प्रदीप यादव व अजय यादव शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें