बहराइच : फार्मासिस्ट दिवस की तैयारी में जुटे शाखा के पदाधिकारी

बहराइच। यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा बहराइच के फार्मेसिस्टों ने 25 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम  की तैयारी की आगाज कर दी है। फार्मेसी दिवस कार्यक्रम को लेकर फार्मेसिस्ट जोरो से तैयारी में लग गए हैं। यह कार्यक्रम एस. आर. मैरिज हॉल कैसरगंज में सम्पन्न होगा।

जिसमें मुख्य अतिथि जिला औषधि निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव जी रहेंगे। बताते चले कि यह कार्यक्रम इस बार बड़े ही धूम धाम से मनाये जाने की रूप रेखा तय कर ली गयी है। यह जानकारी जिलाध्यक्ष नवीन सिंह के द्वारा प्राप्त हुई है । जिले में कई सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाना तय हुआ है जिसमे निःशुल्क स्वास्थ कैम्प व फल वितरण कार्यक्रम के साथ साथ हजारों की संख्या में फार्मासिस्ट एकजुट दिखेंगे।

वहीं उपाध्यक्ष सरफराज अहमद ने कहा यह कार्यक्रम वर्ष में एक दिवस किया जाता है जिसमे सभी फार्मेसिस्टों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले। वहीं प्रभारी मो0 अनस का कहना है कि विश्व फार्मेसी दिवस का अवसर उन सभी चिकित्सा विशेषज्ञों को सम्मानित करने की याद दिलाता है जो सहानुभूति और समझ के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। फार्मासिस्ट फार्मास्यूटिकल्स की उपलब्धता और सुरक्षित दवा के उपयोग पर मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। इसके अलावा जिले के विभिन्न मार्गों में होल्डिंग भी लगा दी गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें