बहराइच: प्रधानाध्यापक की सामने आई दबंगई, विभागीय अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

बहराइच l प्राथमिक विद्यालय कुरवारी माफी अनुदेशकों/ शिक्षिकाओं के प्रति बहुत ही अमर्यादित एवं अशोभनीय व्यवहार है । प्रधानाध्यापक रवि शेखर तिवारी का इसकी शिकायत शिक्षिकाओं के द्वारा जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था। जिसमें उप जिला अधिकारी सदर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच की गई l जिसमें प्रधानाध्यापक रवी शेखर को उनके प्रधानाध्यापक पद से हटा कर मुर्सरत बानो को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया l परंतु मुर्सरत बानो ने प्रभार लेने से मना कर दिया l प्रभार रवि शेखर के पास ही बना रहा ।

प्रभारी प्रधानाध्यापक रवी शेखर के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देने एवं कोई सार्थक कार्यवाही ना हो पाने से प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि शेखर और क्षुब्ध होकर अभद्र, अमर्यादित व्यवहार करने लगे हैं । एवं बच्चों को भी अमर्यादित व्यवहार करने के लिए प्रेरित करते हैं । जिससे प्रभावित होकर महिला अनुदेशकों/शिक्षिकाओं के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच को प्रार्थना पत्र दिया गया है।

प्रार्थना पत्र देने के बाद अभी तक कोई कार्यवाही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा नहीं हुआ है। विद्यालय की अनुदेशकों/ शिक्षिकाओं के द्वारा विभिन्न आरोप लगाए गए हैं ।मासिक उपस्थित पत्रिका पर हस्ताक्षर न करना, शिक्षण के समय कक्षा में बच्चों को अभद्र व्यवहार करने हेतु प्रेरित करना, अप शब्द का प्रयोग करना ,आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना पत्रों को निरस्त कर अनुपस्थित लिखना ,बच्चों को लेडीस स्टाप से मारपीट करने के लिए प्रेरित करना ,उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरवारी का शौचालय खराब है गेट टूटा है बेपर्दा है ।

जिस कारण लेडिस स्टाफ को प्राथमिक विद्यालय कुर्बानी जाना पड़ता है ।आते जाते समय प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि शेखर तिवारी के द्वारा लेडिस का वीडियो बनाया जाता है ।एवं फोटो खींचा जाता है ।बच्चों को लेडिस स्टाप के विरुद्ध जाने के लिए प्रेरित करते हैं। जिससे बच्चे कहते हैं हम आप से नहीं पड़ेंगे आप दोनों ना आया करें। खाली बेला में बैठने पर प्रार्थी गण का वीडियो बनाते हैं। इन सभी समस्याओं के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत दी गई ,लेकिन फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ है।

इसी क्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि शेखर तिवारी के इशारे पर कक्षा 7 के छात्र बलराम द्वारा दिनांक 16:12 2022 को हम प्रार्थी गण के समक्ष अश्लील हरकतें करते हुए तथा बेशर्मी से चिढ़ाते हुए कहां लोग वीडियो बनाओ इसी बात को लेकर महिला अध्यापिका के द्वारा बच्चे को डांटा गया जिससे ग्राम प्रधान वह बच्चे के पिता विद्यालय में आकर महिला अध्यापिका से बदतमीजी से पेश होते हुए गंदी गंदी गालियां देते हुए गलत मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए बाहर निकल गए। वही मामले में पीड़ित ने विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें