बहराइच : वन विभाग कार्यालय में धमकी देने वाली महिला के खिलाफ दर्ज मुकदमा

बहराइच l पयागपुर में वन विभाग रेंज कार्यालय पयागपुर पहुंचकर धमकी देने के मामले में महिला के विरुद्ध पयागपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया l पूछने पर थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी ने बताया कि डिप्टी रेंजर योगेंद्र यादव की तरफ से थाना पयागपुर में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है, कि पिंकी सिंह नाम की एक महिला ने श्रावस्ती वन रेंज कार्यालय फूलमती घाट तालाब बघेल पयागपुर पहुंचकर कर्मचारियों को मुकदमे में फंसाने के साथ जानमाल की धमकी दी, जिसकी सूचना स्थानीय थाना पयागपुर में डिप्टी रेंजर योगेंद्र यादव की तरफ से नामजद प्रार्थना पत्र इस आशय का दिया गया , जिस पर महिला के विरुद्ध धारा 186/504/506/353आईपीसी के तहत रिपोर्ट पंजीकृत किया गया है |

डिप्टी रेंजर ने बताया कि पिंकी सिंह सहित एक ठेकेदार के विरुद्ध 12 जुलाई को विशेश्वरगंज थाने में प्रतिबंधित पेड़ काटने व कटवाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था ,उसी को लेकर नाराज महिला वन रेंज कार्यालय पहुंचकर वन कर्मियों को गंभीर धाराओं में फंसाने की एलानीय धमकी देते हुए कार्यालय में घुस गई थी ,जिस के संबंध में पयागपुर थाने पर संगेय धाराओं में रिपोर्ट पंजीकृत कराया गया है, देखना यह है कि पयागपुर पुलिस इस महिला के ऊपर कब तक नकेल डाल पाएगी l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें