बहराइच : सड़क पर उतरी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , CAA वापसी और चुनावी बांड के विवरण की उठाई मांग

बहराइच l मंगलवार को दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति का संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा। उनका कहना है कि भाजपा सरकार के दबाव में स्टेट बैंक आफ इंडिया चुनावी बांड का विवरण लोकसभा चुनाव से पहले नहीं देना चाहती है। ताकि चुनाव के दौरान बांड के जरिए भाजपा बेशुमार पैसा देने वालों का खुलासा जनता के बीच ना हो सके

सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार चुनावी बांड का विवरण इलेक्शन कमीशन को 6 माह तक देने के लिए आदेश हुआ था। समय सीमा समाप्त के दो दिन पहले एसबीआई ने 116 दिनों का समय मांगा। इस बात का भरोसा नहीं किया जा सकता है l जिस बैंक का सारा काम  डिजिटल हो, उसे चुनावी बैंड का विवरण देने के लिए इतना लंबा समय की क्या जरूरत l इसका सीधा मतलब यह है कि एसबीआई सरकार के दबाव में है और सरकार चुनाव के दौरान अपनी असली चेहरे को बेनकाब नहीं होने देना चाहती है। उन्होंने अपनी मांग को रखते हुए कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मांग है कि लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी बैंड का विवरण चुनाव आयोग के जरिए जनता के सामने होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन एसबीआई द्वारा न करने पर  मामला दर्ज हो।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें