बहराइच : तंबाकू सेवन से कैंसर संग पुरुषों में बढ़ती है नपुंसकता

बहराइच l राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सीएमओ कार्यालय सभागार में पीआरआई, पुलिस, ट्रांसपोर्ट, टीचर, एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ स्टेकहोल्डर को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में अम्बेडर नगर से आए राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ० सर्वेश कुमार ने तम्बाकू से हो रहे रोगों, रक्तचाप, अनिद्रा, कैंसर जैसे बीमारियो के बारे मे बताया और युवाओ में बढ़ रहे तंम्बाकू के प्रचलन के बारे में चिंता व्यक्त की। इसके साथ ही तम्बाकू छोड़ने के उपायो एवं कोटपा अधिनियम 2003 के बारे मे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने तम्बाकू छोड़ने हेतु टोल फ्रीनंबर 1800112356 बताया जिससे तंबाकू छोड़ने सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

तम्बाकू छोड़ने के लिए करें टोल फ्री नंबर 1800112356 पर कॉल राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अधिकारियो का हुआ प्रशिक्षण

एनटीपीसी कार्यक्रम के नोडल डॉ० अनुराग वर्मा ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है। धारा 6 के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में, नाबालिगों द्वारा तम्बाकू के क्रय तथा विक्रय पर प्रतिबंध है। एनसीडी क्लीनिक के डॉ० पारितोष तिवारी ने कहा कि तंबाकू का उपयोग एक धीमी गति से चलने वाली महामारी है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू छोड़ने के लिए ज़िला चिकित्सालय में एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत संचालित कक्ष संख्या 8 व 9 में ओपीडी दिवसों में सम्पर्क कर सकते है।

तंबाकू को कहें न जीवन कहे हाँ

स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने कहा कि देश में तंबाकू सेवन से 12 लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है । वहीं विश्व में मुंह से संबन्धित रोगियों की संख्या भी सबसे अधिक भारत में है जिनमें 90 फीसदी मुंह के कैंसर तंबाकू सेवन के कारण होते हैं । उन्होंने बताया तंबाकू सेवन से पुरुषों में नपुंसकता व महिलाओं में बांझपन जैसी समस्याएं पैदा होती हैं। ऐसे में तंबाकू के विष को समाज से समाप्त करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है।

युवा देश का भविष्य हैं। देश को तरक्की की ओर ले जाने के लिए युवाओं का स्वस्थ और तंबाकू से दूर रहना बहुत जरूरी है।बैठक में डॉ० संतोष राणा, डॉ० पी के बांदिल, डॉ विजित जैसवाल, डीपीएम सरजू खान, एफएलसी विवेक श्रीवास्तव, डॉ० रियाजुल हक़, पुनीत शर्मा, संतोष सिंह, ब्रिज प्रकाश, मेंटल हेल्थ की टीम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें