बहराइच : डिप्थीरिया आउट ब्रेक का आज से चलेगा अभियान, 63 हज़ार से अधिक किशोरों को लगेंगे टीके

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच l प्रदेश के कुछ जिलों में डिप्थीरिया यानि काली खांसी के बढ़ते हुए केसों व स्कूल जाने वाले बच्चों में डीपीटी एवं टीडी कवरेज बढ़ाने के लिए स्कूल आधारित टीडी , डीपीटी टीकाकरण अभियान 1 नवंबर से चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया इस अभियान में छूटे हुए सभी बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत स्कूलों में टीकाकरण कैंप आयोजित कर कक्षा एक में अध्ययन करने वाले 5 से 7 वर्ष के बच्चों को डीपीटी-2 बूस्टर डोज़ , कक्षा पाँच में अध्ययन करने वाले 10 वर्ष के बच्चों को टीडी-10, कक्षा 10 में अध्ययन करने वाले 16 वर्ष के बच्चों को टीडी-16 वैक्सीन से आच्छादित किया जाएगा ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एसके सिंह ने बताया अभियान के दौरान पड़ने वाले नियमित टीकाकरण दिवसों बुधवार व शनिवार में स्कूल न जाने वाले टीकाकरण से छूटे सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा । इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक उपकेंद्र वार स्कूलों को सूची बद्ध कर स्कूल आधारित टीकाकरण की योजना तैयार कर ली गयी है ।

इसमें 9434 बच्चों को डीपीटी तथा 54253 बच्चों को टीडी वैक्सीन लगाई जाएगी । उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद कुछ बच्चों में हल्के बुखार की समस्या हो सकती है। इसके लिए सभी टीकाकरण स्थल पर दवाओं की व्यवस्था की गयी है । यह अभियान प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह के तृतीय एवं चतुर्थ सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।

इन बीमारियों से होगा बचाव –
• काली खांसी
• गलघोंटू
• टिटनेस

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें