बहराइच : डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

बहराइच। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु शनिवार को देर २ााम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान जनपद बहराइच में विगत 01 वर्ष में लगभग 3.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने पर मा. उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री बृृजेश पाठक द्वारा जनपद को सम्मानित किये जाने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी/डीएचईआईओ बृजेश सिंह, डीसी एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा के साथ-साथ समस्त बीडीओ, चिकित्सा अधीक्षकों, आरोग्य मित्रों एवं पंचायत सहायकों को बधाई देते हुए कहा कि अर्जित की गई उपलब्धि से प्रेरणा लेकर प्रयास करें योजना से आच्छादित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बन जाय।

परिवार नियोजन कार्यक्रम अन्तर्गत माह जुलाई में संचालित किये गये परिवार नियोजन पखवाड़ा में जिले द्वारा अर्जित की गई उत्कृष्ट उपलब्धि पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अतिउत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले 03 चिकित्सा अधीक्षकों तेजवापुर, पयागपुर एवं नवाबगंज व उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सभी से अपेक्षा की कि अच्छा कार्य करने वाले कामिकों से प्रेरणा लेकर स्वयं भी बेहतर कार्य करें। साथ ही डीएम ने आईयूसीडी में कम प्रगति पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए प्रगति में अपेक्षित सुधार लाये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि महिला नसबन्दी व अन्तरा इन्जेक्शन हेतु महिलाओं को प्रेरित कर प्रगति में सुधार लाएं।

बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आयोजित होने वाले ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा बच्चों के टीकाकरण एवं अन्य महत्वपूर्ण जांच की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ब्लडप्रेशर मशीन, ब्लड शुगर मशीन, खून की जांच हेतु हिमोग्लोबीनों मीटर व अन्य ज़रूरी लॉजिस्टिक का नियमानुसार क्रय करके उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि एचएमटीएस पोर्टल पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाएं पोर्टल पर अपडेट न होने पर सम्बन्धित को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर सूचना को अपडेट करें।

जनपद में 11 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि पूर्व से ड्यू लिस्ट सूची तैयार टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ कर दें ताकि अभियान के दौरान कोई भी लक्षित गर्भवती महिला एवं बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहने पाये। डीएम ने निर्देश दिया ई-कवच पोर्टल पर भी लक्षित वर्ग के डाटा को अपडेट रखा जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों के साथ-साथ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन कराकर मानक के अनुसार दवाओं की उपलब्धता को बनायें रखें ताकि मरीज को बेहतर इलाज के साथ-साथ खुशनुमा माहौल भी मिले।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, डीपीएम सरजू खान, डीएचईआईओ बृजेश सिंह व अन्य अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें