बहराइच : डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न

खुशहाल बचपन अभियान का डीएम ने लान्च किया पोस्टर

बहराइच। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु मंगलवार को देर २ााम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक माह आयोजित होने वाली समिति की बैठक में सभी बीसीपीएम, बीपीएम, बीएएम अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आशा, एएनएम सहित किसी भी महिला अधिकारी/कर्मचारी का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सभी इन्डीकेटर में तजवापुर, जरवल व कैसरगंज के अच्छे परफार्मेन्स के लिए सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

गुडवर्क के लिए 03 प्रभारी चिकित्साधिकारियों को मिला प्रशस्ति पत्र

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा में चश्मा वितरण की प्रगति कम पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के जिला समन्वयक से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि सीएचसी, पीएचसी सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की समुचित साफ-सफाई, डेस्टबिन, स्वास्थ्य केन्द्र के खिड़की, दरवाजे, पंखा, प्रकाश, बेड, बेडशीट, २ाौचालय इत्यादि को साफ-सुथरा रखा जाय। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में जगह की उपलब्धता के अनुसार पौधरोपण भी कराया जाय ताकि स्वास्थ्य केन्द्र सुन्दर व आकर्षण दिखे। प्रथम संदर्भन इकाई (एफआरयू) पर सर्जरी की कम प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी एफआरयू पर मानक के अनुसार लाजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए मानक के अनुसार संचालन किया जाय।

डीएम मोनिका रानी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों के पंजीकरण के सापेक्ष चिकित्सक द्वारा कितने मरीजों को देखा गया और उनको क्या-क्या दवा लेने की सलाह दी गयी इसका पूरा विवरण भी रजिस्टर पर अंकित किया जाय। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी हेल्थ एण्ड वेेलनेस सेण्टर को मानक के अनुसार संचालित कराएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परामिल फाण्डेशन के खुशहाल बचपन अभियान का पोस्टर लांच किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, सीडीपीओ, एमओआईसी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें