बहराइच : डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जनपद स्तरीय सिल्ट सफाई समिति की बैठक

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय सिल्ट सफाई समिति की बैठक के दौरान अधि.अभि सरयू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा ने बताया कि जनपद-बहराइच में सरयू ड्रेनेज खण्ड-प्रथम, बहराइच के अन्तर्गत 49 ड्रेनों की लम्बाई 395.780 कि.मी. है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरयू ड्रेनेज खण्ड-प्रथम, बहराइच के अन्तर्गत 81.330 कि.मी. एवं सरयू ड्रेनेज खण्ड-प्रथम, बलरामपुर के अन्तर्गत 6.300 कि.मी. सिल्ट सफाई का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है, जिसे वर्षाकाल से पूर्व पूर्ण कराया जाना है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि सिल्ट सफाई के लिए तैयार की गई कार्ययोजना से जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करा दिया जाए।

डीएम ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि इन ड्रेनों के अतिरिक्त यदि अन्य ड्रेनों की सफाई करानी हो तो उसका भी प्रस्ताव तैयार कर लें। डीएम ने ड्रेनों की सफाई का कार्य निर्धारित मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्वक ससमय कराए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, नोडल अधि.अभि. सरयू नहर खण्ड दिनेश कुमार व ड्रेनेज खण्ड के शोभित कुशवाहा, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें