मिहींपुरवा/बहराइच l मोतीपुर थाना परिसर में बुधवार को डीएम और एसपी ने शांति समिति की बैठक की। त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की बात कही । एसपी ने साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया । मोतीपुर थाना परिसर में बुधवार को जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई । डीएम ने कहा कि शबे बारात, होली त्यौहार शांति पूर्वक मनाएं । उन्होंने कहा कि त्योहार आपस में मिलकर परंपरागत से मनाना चाहिए । पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारा बढ़ाते हैं ।
जागरूक रहकर ही साइबर अपराध से बच सकते हैं: पुलिस अधीक्षक
एसपी ने थाना क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति एवं विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं को बुलाकर शासन एवं उच्च अधिकारी गण के आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया । उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा फोन पर जानकारी को साझा न कराएं ।
स्वच्छ पर्यावरण के लिए कम से कम करे प्लास्टिक बर्तनों का प्रयोग -डीएम
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम रामेन्द्र सिंह कुशवाह, एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत सिंह, मोतीपुर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह सहित समस्त मोतीपुर पुलिस स्टाफ तथा ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह, प्रधान सिराजुल अंसारी,शर्मा जीत वर्मा, कादिर खान, संतोष विश्वकर्मा, राम सरोज पाठक, शुऐब रायनी सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे ।
अंत में बैठक में आए हुए सभी धर्मो के धर्मगुरुओं तथा जनप्रतिनिधियों एवं संभ्रांत व्यक्तियों व मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया एवं पीस कमेटी की बैठक का आयोजन बड़े ही अच्छे ढंग से करने तथा भारी संख्या में लोगों को बुलाने पर थाना प्रभारी मोतीपुर की प्रशंसा की।