बहराइच : DM-SP ने अधिकारियों संग नानपारा के पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण

नानपारा/बहराइच l आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा क्षेत्र में 15 पोलिंग स्टेशन है और इसमें 51 बूथ बनाये गए हैं सभी बूथों पर गुरुवार की सुबह मतदान शुरू हुआ जो अभी तक चल रहा है 3:00 बजे तक 50% से अधिक मतदान हो चुका है था आगे मतदान जारी है। आपको बता दें कि महा ऋषि कश्यप नानपारा के मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 44 पर सुबह 10 बजे तक 1138 में 175 वोट पड़ चुके थे हरिजन प्राथमिक पाठशाला के बूथ संख्या 4 पर 826 मतदाता हैं इनमें 9:30 बजे तक 210 मतदान किया था। प्राथमिक विद्यालय नानपुरा देहात बूथ संख्या 22 पर 924 मतदाता हैं इनमें 12:00 बजे तक 360 ने मतदान किया था। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नानपारा खास के बूथ संख्या 33 पर 1013 मतदाता हैं इनमें 12:30 बजे तक 404 ने मतदान किया था ।

मजदूर मांटेसरी स्कूल नानपारा के बूथ संख्या 24 पर 1280 मतदाताओं में 12:40 बजे तक 500 ने मतदान किया था ।श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा के बूथ संख्या 8: पर 712 मतदाता हैं इनमें 1:35 तक 379 ने मतदान किया था, वेद भगवान बाल बालिका विद्यालय बूथ संख्या 18 पर 754 मतदाताओं में 1:55 बजे तक 365 ने मतदान किया था ।जनता इंटर कॉलेज नानपारा के बूथ संख्या 45 पर 773 मतदाताओं में 2:05 बजे तक 430 ने मतदान किया था ।पुरानी आईटीआई में मतदान संख्या 32 पर 907 मतदाताओं में 2:30 बजे तक 480 मतदाताओं ने मतदान किया था।

अंजुमन स्कूल में बूथ संख्या 41 पर 1139 मतदाताओं में 2:40 बजे तक 666 ने मतदान किया था ।सहकारी क्रय विक्रय समिति के बूथ संख्या 30 पर 953 मतदाताओं में 3:00 बजे तक 443 ने मतदान किया था। मिसबाहउल उलूम के बूथ संख्या 49 पर 952 मतदाताओं में 3:10 बजे तक 464 ने मतदान किया था । कसाई टोला की 100 वर्षीय वृद्ध महिला सायरा बानो ने नानपारा देहात पोलिंग स्टेशन पर बनाए गए पिंक बूथ संख्या 22 पर मतदान किया। श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा में वृद्धा मुकुंद चंद्र मद्धेशिया अपने पौत्र यादवेंद्र मद्धेशिया के साथ आकर मतदान किया जुबली गंज की अमरीन और समरीन अंसारी ने पहली बार मतदान किया और उन्होंने बताया कि अपना अधिकार का प्रयोग करते हमें बहुत अच्छा लगा है ।

बैध भगवानदीन इंटर कॉलेज में पहली बार मतदान करने आई प्रीति यादव ने कहा कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर बहुत अच्छा महसूस कर रही है । जनता इंटर कॉलेज नानपारा नासिराऔर फायज़ा जमाल ने पहली बार मतदान किया इन लोगों ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है । पूर्व चेयरमैन अब्दुल वाहीद ने बताया कि मतदान पीसफुल चल रहा है। मतदान के लिए प्रशासन स्तर पर सब कुछ ठीक व्यवस्था है दूसरी ओर निवर्तमान चेयरमैन अब्दुल मोहीद राजू ने कहा कि एक प्रत्याशी अपने सिंबल को गाड़ी में रखकर बांट रहे हैं उन्होंने कोतवाली में शिकायत की जिसकी कोई सुनवाई नहीं हुई । शांतिपूर्वक मतदान का जायजा लेने के लिए आज सुबह ही नानपारा में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों के साथ साथ पहुंचे और उन्होंने मध्य स्थलों का जायजा लिया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें