बहराइच : औषधि निरीक्षक ने की मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, दुकानदारों में मची खलबली

बहराइच। जिला बहराइच के मिहिंपुरवा क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा से सटे सोहनी बलाई,लोनाही, बस्थनवा, सुबरातीपुरवा गांव के आधा दर्जन मेडिकल स्टोरों पर मंगलवार को औषधि विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की। औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर से गहन छानबीन के बाद कुछ दवाओं के सैंपल लिए। अभियान के दौरान औषधि निरीक्षक बहराइच विनय कृष्ण ने कहा कि बिना आवश्यक कागजात के दुकान खुली पाई गई तो दुकानदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

वहीं दवा दुकानों के निरीक्षण के क्रम में औषधि निरीक्षक ने दवा के रख रखाव में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया। औषधि निरीक्षक ने इस दौरान दो टूक लहजे में कहा कि किसी भी मेडिकल स्टोर स्वामी को अवैध रूप से दवाओं का व्यापार और उनकी बिक्री करने की छूट नहीं दी जाएगी। साथ ही दोषी पाए जाने पर मेडिकल स्टोर स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें