बहराइच : डीएसओ ने किया स्कूल का निरीक्षण, खंड शिक्षा अधिकारी के पहल को सराहा

बहराइच l जिला पूर्ति निरीक्षक बहराइच के द्वारा शुक्रवार को संविलियन विद्यालय कोदही और प्राथमिक विद्यालय परागदत्तपंडितपुरवा का निरीक्षण किया गया। दोनो विद्यालयों के छात्र उपस्थित,एमडीएम व्यवस्था, भौतिक परिवेश से संतुष्ट दिखे। संविलियन विद्यालय कोदही के शिक्षक रवींद्र मिश्रा ने डीएसओ से सोप बैंक में साबुन दान करने का आग्रह किया l जिसपर डीएसओ ने सोप बैंक के बारे में जानकारी लिया।

शिक्षक रवींद्र मिश्रा ने बताया कि बीईओ फखरपुर श्री अनुराग मिश्रा द्वारा संबंधित ब्लॉक के सभी विद्यालयों में यह अनूठा पहल किया गया है। जिससे बच्चों और रसोइया को हाथ धुलने हेतु साबुन हरदम उपलब्ध रहता है। खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर के सोप बैंक पहल की सराहना करते हुए संविलियन विद्यालय कोदही में साबुन दान किए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें