बहराइच : शिक्षा चौपाल का आयोजन, स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच l विकास खंड फखरपुर के ग्राम पंचायत बहेलिया में खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर अनुराग मिश्र के निर्देशन में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया l शिक्षा चौपाल के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र  रहे ।

शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात कंपोजिट विद्यालय बहेलिया  की छात्राओं -द्वारा मां सरस्वती बंदना की सुंदर प्रस्तुति की गई ।आयोजक मंडल द्वारा आये हुए अतिथियों का बैज अलंकरण के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l तत्पश्चात मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र द्वारा कंपोजिट विद्यालय बहेलिया में स्मार्ट क्लास का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र ने अपने संबोधन में सम्मानित अभिभावकों से शिक्षा के महत्व और,बच्चों को अधिक से अधिक अध्ययन के लिए प्रेरित करने की अपील की साथ ही उन्हें निपुण भारत मिशन, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालय में सामुदायिक सहयोग, कायाकल्प  एवं बच्चों को मिलने वाली डीबीटी का समुचित उपयोग के बारे में जागरूक किया गया तथा बच्चों के गृह कार्य और अध्ययन के प्रति रुचि जागृत करने में उनके सहयोग की आकांक्षा करते हुए विद्यालय को निपुण बनाने का संकल्प लिया।शिक्षा चौपाल का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना रहा खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र ने ग्राम पंचायत के अभिभावकों से सीधे संवाद किया, शिक्षा के महत्व, बच्चों का विद्यालय में अधिक से अधिक ठहराव, गृह कार्य में अभिभावकों का सहयोग अध्ययन पर विशेष ध्यान, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से प्राप्त धनराशि का उचित उपयोग आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की और सभी से सामुदायिक सहयोग की अपील की ।

प्रोजेक्टर उद्घाटन समारोह ,शिक्षा चौपाल  कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ,कवि संतोष सिंह ने किया कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिला उपाध्यक्ष अरुण अवस्थी ब्लाक अध्यक्ष मिथलेश मिश्र  ब्लॉक संगठन मंत्री प्रेम कुमार अवस्थी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुखदराज सिंह मंत्री तनवीर आलम वरिष्ठ उपाध्यक्ष इरशाद अहमद ग्राम प्रधान अब्दुल रहमान सोएब अंसारी, संत कुमार चौबे, महेंद्र भारती मनीष कुमार, मिंटू कुमार, रानी तिवारी फकरे आलम विवेक सिंह, ननकई देवी अभिभावक अमन गौड़, जय प्रकाश, टिंकू गौड़ अरविंद, शैलेंद्र रामू सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें