बहराइच : निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेज़ी लाएं कार्यदायी संस्थाएं- जिलाधिकारी

बहराइच। जनपद में विभिन्न विभागों के रू0 50 लाख से अधिक एवं कम लागत के निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु प्रशासकीय विभागों एवं सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के साथ बृहस्पतिवार को देर २ााम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि आगामी बैठक तक प्रगति में अपेक्षित सुधार लाया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि कोई भी परियोजनाएं अनारम्भ की स्थिति में नहीं रहनी चाहिए।

यदि कोई परियोजना अभी प्रारम्भ नहीं हुई है तो उसे तत्काल आरम्भ कर दें। डीएम ने प्रशासकीय विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि बेहतर समन्वय के साथ निर्माणाधीन भवन परियोजनाओं को गुणवत्ता के अनुसार समय से पूर्ण करायें।

समीक्षा बैठक के दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद में कुल रू. 568.64 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत रू. 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन कुल 81 परियोजनाओं में कुल रू. 420.10 करोड़ की धनराशि व्यय कर 91 प्रतिशत वित्तीय एवं 69 प्रतिशत भौतिक प्रगति प्राप्त की गयी हैं। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया गया कि सभी संस्थाए अपने निर्माण कार्यों की अद्यतन फीडिंग सीएमआईएस पोर्टल पर अद्यतन रखना सुनिश्चित करें।

प्रशासकीय विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिया गया कि विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करने के लिये समय-समय पर स्वंय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का नियमित रूप से अनुश्रवण भी करते रहें तथा निरीक्षण आख्या की प्रति जिलाधिकारी को अवश्य भेजी जाय।

डीएम ने निर्देश दिया कि पूर्ण परियोजनाओं के हैण्डओवर करने की कार्यवाही को अविलम्ब पूरा किया जाय। डीएम ने कहा कि जिन परियोजनाओं की भौतिक प्रगति 85 प्रतिशत या इससे अधिक है, उन्हें आगामी माह तक कार्य पूर्ण कर लिया जाय। डीएम ने प्रशासकीय विभाग को निर्देश दिया कि गठित समिति द्वारा जिने पूर्ण परियोजनाओं आख्या लम्बित है उसकी सूची बनाकर उपलब्ध कराएं। सभी कार्यदायी संस्थाए निर्माण कार्यों को समयबद्ध रूप से गुणवत्ता के साथ मानक के अनुरूप पूर्ण कराएं।

डीएम ने निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं के सापेक्ष कार्यदायी संस्थाओं द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रशासकीय विभाग को उपलब्ध करा दिये गये है तो ऐसे कार्यों की जांच 15 दिवस में पूरी कराकर उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को प्रेषित कर दिया जाय। यदि अगली किश्त दी जानी हो जांचोपरान्त अगली किश्त शीघ्र उपलब्ध करा दी जाय। इन कार्यवाहियों में विलम्ब न किया जाय।

डीएम ने निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था द्वारा मेडिकल कालेज हेतु उपलब्ध कराये गये पुनरीक्षित आगणन शासन को भेजकर उसके सम्बन्ध में निस्तारण करा लिया जाय। महाराजा सुहेलदेव पर्यटन विकास योजना अन्तर्गत डारमेट्री का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत के निर्माण कार्यों के लिये विद्यालयों में स्थान चिन्हित कर कार्यदायी संस्था को दो दिवस के अन्दर अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दिया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर के कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ कर समुचित पर्यवेक्षण करते हुए शीघ्र पूर्ण कराया जाय। साथ ही डीएम ने मोतीपुर तहसील की बाउण्ड्रीवाल, सडक मार्ग, गार्डरूम व अन्य कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि आईजीआरएस के संदर्भो का समय से गुणवत्तापरक निस्तारण कराये किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में  जाने पाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ संजय खत्री, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनन्द कुमार राय, जिला पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, ईओ नगर पालिका बहराइच प्रमिता सिंह, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, प्रधानाचार्य डायट उदयराज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, अधिशाषी अभियन्ता लोकनिर्माण प्रान्तीय खण्ड प्रदीप कुमार, निर्माण खण्ड-1 अमर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें