बहराइच : सब्जी बेचने जा रहे किसान की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में पसरा मातम

बहराइच l तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत कूड़वा जयराम पुरवा निवासी कुलदीप उर्फ सनातन पुत्र रामखेलावन मौर्य अपने खेत की सब्जी नैनीहा मंडी में बेचे जा रहे थे कि कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत खपरा चौकी के पास किसी भारी भरकम वाहन एवं हाई स्पीड में होने के कारण मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही किसान की दर्दनाक मौत हो गई l मौके से दुर्घटना करने वाला वहान फरार हो गया दुर्घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी पुलिस को सूचना हुई पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया तथा आवागमन बहाल कराया थाना प्रभारी मोतीपुर श्रीधर पाठक ने बताया कि सूचना पर तत्काल पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया गया तथा लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है l

अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है दुर्घटना की जानकारी गांव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया सभी का रोते हुई दुर्घटना स्थल की ओर भागे मालूम हो कि कुलदीप की 3 वर्ष पूर्व अभी शादी हुई थी जिसका एक दो वर्ष का पुत्र है घर में कोहराम मचा हुआ है सभी का रो रो कर बुरा हाल है। जिस स्थान पर किसान की दुर्घटना में मौत हुई है उस सड़क के किनारे बनी हुई मिट्टी की पटरिया छात्रिग्रस्त हैं जिससे कि बाइक एवं साइकिल सवार सड़क से नीचे उतरने से पहले दुर्घटना हो जाती है वहीं वन विभाग की बात की जाए तो वन विभाग ने उसे करीब 1

किलोमीटर में रोड को कम चौड़ा बनाने का एनओसी दिया था जिससे कि जंगली जानवरों के दुर्घटनाग्रस्त से बचाया जा सके परंतु उसे चौड़ीकरण को रोकने के बावजूद भी तेज गति से वाहन निकलते हैं जिस पर कोई स्पीड ब्रेकर वगैरा नहीं है रोड के निर्माण के टाइम पर तीन स्थानों पर ब्रेकर बनाए गए थे दोबारा रिपेयर होने पर उन बेरकर को भी खत्म कर दिया गया ऐसे में अगर हाई स्पीड से वहान उस जगह से न गुजरे तो दुर्घटना से बचा जा सकता है तथा पटरियों पर मिट्टी पटाई हो जाए तो छोटे वाहन दुर्घटना से बच सकते हैं । घटनास्थल क्षेत्र के आसपास दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ से उस जगह पर दुर्घटना बहुल क्षेत्र का बोर्ड नहीं लगाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें