बहराइच : अज्ञात कारणों से लगी आग, तीन दर्जन से अधिक घर जलकर राख

बहराइच l कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर तीन के मजरे मदरही में शुक्रवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें 41 से अधिक घर जलकर राख हो गए तथा लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इस अग्निकांड से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया । लोग अग्निपीडित पीडित गांव की ओर भागे। इसकी सूचना स्थानीय थाने सहित अग्निशमन दल को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। एसडीएम महेश कुमार कैथल राजस्व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा लोगों को ढांढस बंधाया।उन्होंने शीघ्र ही सभी अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।

लाखो रूपये की सम्पत्ति जल कर हुई राख

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे गोडहिया नंबर तीन के मजरे में अचानक आग लग गई।इस अग्निकांड में राधा, कांति, बुधराम, पवन, विनोद, रामशरण, दिनेश, कमलेश, बृजेश, प्रमोद कुमार, शिवकुमार, ननकऊ,फौजदार, करमचंद, खेलावन,रामराज, करमन, रामसमुझ,बिंद्रा नौमीलाल,बलराम, पंकज कुमार, कैलाश देवी,सर्वेश, लालबहादुर,अखिलेश, मालती, गुड्डू, मायाराम,पंकज,विद्याराम,नान्हू, जगदीश ,राम अवतार,अमर सिंह, साजन लाल ,छोटू,पुत्तीलाल, सहित 41 लोगों के घर अग्नि देव के तांडव में जल कर राख हो गये। सबसे अधिक नुकसान पवन, ननकू, खेलावन, रामराज, सर्वेश, लाल बहादुर का हुआ।

इन लोगों के लाखों रुपए की नगदी व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।पूरे गांव में इस घटना से कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित खुले आसमान के नीचे अपनी बची खुची गृहस्थी को बचाने की जुगत में जुटे हुए हैं। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि अग्निकांड से पीड़ित लोगों के लिए खाने व त्रिपाल की व्यवस्था कराई जा रही है तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की सूची बनवाई गई है। शीघ्र ही उन्हें आहेतुक सहायता दिलाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें