बहराइच : जाली नोट बना रहे पांच लोग गिरफ्तार, बरामद हुआ उपकरण

बहराइच । रुपईडीहा स्थानीय पुलिस व एटीएस टीम ने स्वीफ्ड डिजायर कार से इंडियन और नेपाली जाली मुद्रा व जाली नोट बनाने के उपकरण के साथ 5 लोगो को गिरफ्तार किया है । रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि गुरुवार को सुमेरपुर मोड के पास से एटीएस टीम प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह मय फोर्स व थाना रुपईडीहा के वरिष्ठ उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान स्वीफ्ड डीजायर कार DL1CW8293 से 52 हजार इंडियन, 5 हजार नेपाली जाली मुद्रा व जाली मुद्रा बनाने के उपकरण के साथ 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है ।

पकड़े गए लोगो की पहचान कुलदीप अवस्थी पुत्र कमलाकान्त अवस्थी निवासी रायपुर थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी, मुस्ताक पुत्र स्व० सरवर निवासी त्रिकोलिया थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी, सलीम पुत्र स्व० वाकर निवासी हसनपुर कटौली थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी, अलीम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी वीरसिंहपुर थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी, फैजुल हसन उर्फ सैदुल पुत्र स्व० आविद अली निवासी त्रिकोलिया थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है । उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें