बहराइच : आर.एच.एन फाउंडेशन व आरएसएस की ओर से नि:शुक्ल नेत्र शिविर का किया गया आयोजन

मिहिपुरवा/बहराइच l आरएसएस के प्रतिनिधित्त्व में आर एच एन फाउंडेशन ने शनिवार को ब्लॉक मिहिपुरवा के न्याय पंचायत कारीकोट मे नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 750 लोगों ने आंखों की जांच कराई, जिसमें 86 लोगों में मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया। इसमे आयुष्मान कार्ड मरीजो को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए बस द्वारा सीतापुर आँख अस्पताल लेकर गए, जिसमे उनके आपरेशन करवा कर दूसरे दिन उनके घर वापिस छोड़ दिया जायेगा।

डॉ. शोमनाथ शुक्ला ने नेत्र की जांच की और कहा मनुष्य के जीवन का अहम अंग नेत्र है। आंखों के जरिए ही सारे जहान को देखा जाता है, जिसकी सुरक्षा खुद करनी होती है। आर एच एन फाउंडेशन के संस्थापक प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि बच्चे आज मोबाइल के जरिए पठन-पाठन कर रहे हैं। इससे उनकी आंखें विकराल रूप ले रही है। ऐसे में समय-समय पर जांच करने की जरूरत है। इस तरह के शिविर में जरूरतमंद लोगों के लिए ज्यादा लाभदायक साबित होता है। जागरुकता से ही हम समय रहते इसका इलाज करा सकते हैं।

मौके पर आर.एच.एन फाउंडेशन के संस्थापक, रवि अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, डॉ. शोमनाथ शुक्ला, अरविन्द मिश्रा व IT से इन्द्र कुमार और स्थानीय प्रबन्धन में आरएसएस संघ परिवार से जि.प्रचारक अजय जी, गिरिजापति त्रिपाठी जी, महेश्वर, क्रांति मिश्रा, कृष्णा पाण्डेय, राम सिंह, शोभित सिंह, रामफल चौहान समाजसेवी, लवकुश, कन्हैया आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें