बहराइच : फर्म से सरकारी धन की होगी रिकवरी जल्द भेजी जाएगी नोटिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

जरवल/बहराइच। जरवल नगर पंचायत में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के ईपीएफ घोटाले में गाज गिरनी तय हो गई है।डीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने कर्मचारियों का बयान दर्ज किया है। सरकारी धन की रिकवरी के साथ फर्म को ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई का तना बना भी शुरू हो चुका है। संबंधित को नोटिस भी जल्द ही जारी हो सकती  है।बताते चले नगर पंचायत जरवल में आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों का इपीएफ घोटाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

50 से अधिक कर्मचारियों के ईपीएफ का करोड़ों रुपए घोटाले का मामला सामने आया है।जिसके दस्तावेज डीएम मोनिका रानी द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने खंगालना शुरू कर दिया है। डीएम के निर्देश पर कभी भी उक्त बहुचर्चित फर्म ब्लैक लिस्टेड भी हो सकती है।इसको लेकर प्रशासन हरकत में आकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के ईपीएफ की फाइलों को खगांलना शुरू कर दिया है। इस संबंध में नगर पंचायत जरवल के ठेका कर्मचारीयो की लम्बित शिकायत को लेकर यहां की अधिशाषी अधिकारी खुशबू यादव ने डीएम के संज्ञान में यह बात पहले ही डाल चुकी थी।

जिसको संज्ञान में लेकर डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच के आदेश भी दिए थे। डीएम के निर्देश पर शनिवार देर शाम ठेका कर्मचारियों के ईपीएफ से संबंधित फाइलों को जांच करने आई टीम ने जांचना शुरू कर दिया। जरवल नगर पंचायत में तैनात कुछ ठेका कर्मचारियों के बयान भी दिया दर्ज किया। जरवल नगर पंचायत कर्मियों के बयान के आधार पर उक्त फर्म ने जो अभी तक ठेका कर्मचारियों के ईपीएफ को डकारा है कभी भी उक्त फर्म से रिकवरी करके उसे ब्लेकलिस्टेड भी कर मुकदमा भी लिखवाया जा सकता है।

डीएम द्वारा गठित टीम की जांच के बाद संबंधित कंपनी को नोटिस भी जारी किया जावेगा। साथ ही सरकारी धन के रिकवरी का आदेश भी जावेगा।सरकारी धन का रिकवरी न होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में नगर पंचायत के कर्मचारियों का धन बंदरबाट करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

अभी तो जांच शुरू हुई है- पंकज द्विवेदी

जरवल।नगर पंचायत जरवल के ठेका कर्मचारी के इपीएफ घोटाले के संबंध में एसडीएम कैसरगंज पंकज द्विवेदी ने बताया की कर्मचारियों के बयान लिए गए हैं। ई ओ नगर पालिका बहराइच से रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। जल्द ही उक्त फर्म के खिलाफ कार्यवाही होगी सरकारी धन की रिकवरी भी होगी।धन जमा न करने पर केस दर्ज कराया जाएगा

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें