बहराइच : नेशनल हाईवे पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण बेखबर अधिकारी

बहराइच l राष्ट्रीय राजमार्ग 730 H नानपारा से कतर्नियाघाट के बीच पड़ने वाले कस्बा मिहींपुरवा में विभाग के द्वारा कस्बे में सड़क का चौड़ीकरण हेतु सीमांकन करने के बाद भी अवैध निर्माण जारी है जिस पर अधिकारी कि नहीं पड़ रही नजर मिहींपुरवा कस्बे के मुख्य चौराहे पर सीमांकन के बाद अवैध निर्माण हटा दिए गए थे तथा दोनों तरफ विभाग की जमीन का निशान लगा दिया गया था । उसके बाद भी अंदर निर्माण किया जा रहा है इस दौरान मेन चौराहे पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है जो कि सीमांकन के अंदर पडती हैं चौराहे पर जाम की स्थित इस कदर उत्पन्न होती है कि घंटो लोगों को जाम से जूझना पड़ता है ।

इस दौरान इस तरह की दुकानों के निर्माण हो जाने पर जाम की स्थिति और ही उत्पन्न होगी परंतु अधिकारी इस पर नहीं डाल रहे अपनी नजर जिस कारण निर्माणकर्ता बेखौफ होकर चौराहे पर दुकानों का निर्माण करा रहा है ऐसे में दुकानों के बन जाने से दुकान के बाद ठेला लगना या मोटरसाइकिल खड़ी करना चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न होगी तथा भविष्य में विभाग को उसे हटाने पर नुकसान उठाना पड़ेगा । ऐसे में पहले से ही विभाग सचेत क्यों नहीं हो रहा है इसके पीछे क्या कारण है इस पर जब राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता से बात की गई तो उन्होंने जेई से बात करने को कहां जेई से बात करने पर उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है।

कार्रवाई की जाएगी परंतु 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इस दौरान निर्माण कार्य जारी है अब देखना यह है कि खबर के बाद क्या निर्माण होता है या जाम की स्थिति को और विकराल रूप दिया जाएगा तथा कतर्नियाघाट जाने वाले पर्यटकों एवं नगर वासियों को जाम से जूझना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें