बहराइच : जी 20 समिट में चीन की कुटिल चालों को भारत ने नकारा

बहराइच l जी 20 समिट में चीन की कुटिल चालों को भारत ने पूरी तरह से नकार दिया है सम्मेलन में वह फैसले लिए गए जो असंभव सा दिख रहे थे। यह बात ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कही उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा है कि असंभव को संभव कर दिखाया है भारत के ग्लोबल लीडर की यह ताकत है। बैठक के पहले ही विपक्षी दलों ने कहा था कि जी-20 हवा हवाई है। भारत मंडपम समिट ने तमाम विरोधियों की हवा निकाल दी। श्री हनीफ ने कहा कि डिक्लेरेशन के 83 पैराग्राफ सभी की ओर से बिना समरी के जैव के तेव स्वीकार कर लिए गए। यूक्रेन युद्ध पर उन चैप्टर के तहत एक दूसरे के संप्रभुता ,सीमाओं , राजनीतिक स्वतंत्रता का सम्मान एवं परमाणु परमाणु हथियारों को अस्वीकार कह कर रूस और चीन को सख्त संदेश दिया गया है, ऐसे फैसले मोदी है तो मुमकिन है।

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के एजुकेटिव डायरेक्टर मोहम्मद यूनुस ने कहा जी-20 समिट में हिस्सा लेने वाले सभी देशों ने अपने घोषणा पत्र के जरिए भू राजनीतिक और मानव विकास के लिए 100% आम सहमति दे दी । भारत न सिर्फ इतिहास रचा बल्कि विश्व के लिए सुनहरा भविष्य तैयार कर दिया है इसके लिए पीएम की दूर दृष्टि नीति का नतीजा ही कहा जाएगा। इसके लिए पीएम श्री नरेंद्र मोदी को बधाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें