बहराइच : डीएम की अध्यक्षता में बैंको की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच। बैकों की जिला सालहकार एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करती हुई जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि बैंको के जोनल हेड को पत्राचार किया जाय कि जिला समन्वयक बैंक द्वारा उपलब्ध करायी गयी l डाटा के सम्बंध में बैठक के दौरान स्पष्ट जानकारी प्रदान करने में असमर्थ रहते है जिससे बैंक के प्रगति के स्थिति की जानकारी प्राप्त नही हो पाती है।

बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि पशु पालकों व मत्स्य पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जाय। सीडी रेसियो की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि जिन बैकों की सीडी रेसियो मानक से कम है वे विशेष प्रयास कर सीडी रेसियो मानक के अनुसार सुनिश्चित कराये ताकि जनपद की रैकिंग मानक के अनुसार बनी रहे। वार्षिक ऋण योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने बैकों को निर्देश दिया कि कृषि प्रधान आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में कृषि सेक्टर में अधिक से अधिक ऋण वितरण करें जिससे किसानों की आय में इजाफा हो सके।

इसी प्रकार एसएसएमई सेक्टर में भी प्राथमिकता के आधार पर ऋण का वितरण करें जिससे जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। विभिन्न विभागों के स्वरोजगार परक योजनाओं की समीक्षा के दौरान एक जनपद, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की समीक्षा के दौरान पूर्ण लक्ष्य की पूर्ति किये जाने पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग व बैकों के प्रयासों की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित अन्य स्वरोजगार योजनाओं से सम्बन्धित लम्बित पत्रावलियों को अभियान संचालित कर समय से निस्तारण करते हुए ऋण वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित कराये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि बीएलबीसी की बैठकों को प्रभावी ढंग से किया जाय।

बैठक के लिए सूचना समय से सम्बन्धित को दी जाय और सभी सम्बन्धित इन बैठकों में अवश्य प्रतिभाग करें। बैकों को निर्देश दिये गये कि पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, कोटेदार व अन्य सम्बन्धित के सहयोग से अपरान्ह 02 से 04 बजे तक एक माह का विशेष अभियान संचालित कर शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों का आधार बैंक खातों से लिंक कराये। इस सम्बंध में सभी बैको के जिला समन्वयक, अपने बैंक शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित भी कर दें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, आरबीआई के प्रतिनिधि मार्कन्डे चतुर्वेदी, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें