बहराइच : 40 लीटर कच्ची शराब व बनाने वाले उपकरणों के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

कैसरगंज/बहराइच l थाना कैसरगंज की पुलिस टीम ने ग्राम मंझारा तौकली में 40 लीटर कच्ची शराब बनाने व उपकरणों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के द्वारा आगामी पंचायत चुनाव एवं अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज संजय कुमार गुप्ता व गठित पुलिस टीम द्वारा मुतहवा नाला बहद ग्राम मंझारा तौकली में अभियुक्त चन्दी पुत्र रुपई निवासी सरसंडा दाखिला फ़ादिलपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी व जलांधर पुत्र भागीरथी निवासी फादिलपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी को मौके पर अवैध शराब बना रहे थे।

जिसमें चंदी पुत्र रोपाई को मौके पर गिरफ्तार किया । और मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया ।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से शराब बनाने के उपकरण दो कनस्तर टीना जिसमें प्लास्टिक की नलकी लगी है 3 पतीला एलमुनियम का 3 बाल्टी प्लास्टिक को मैं दो अदद पीपिया में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मु०आ०सँ०99/2021 धारा 60/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल रवाना किया गया गिरफ्तारी करने वाली टीम उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार यादव व आरक्षी अजीत कुमार यादव ,मंजीत यादव, सुभाष यादव, प्रदीप चौहान ,विष्णु सिंह रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें