विशेश्वरगंज/बहराइच l आगामी त्यौहार के मद्देनज़र शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर जिले में स्थित विभिन्न स्थानों पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाना है ताकि त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न हो सके l इसी के तहत पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत थाना विशेश्वरगंज पर पीस कमेटी की बैठक पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनंद कुमार राय द्वारा थाना प्रभारी विशेश्वरगंज श्याम देव चौधरी के नेतृत्व में सभी क्षेत्र के धर्म गुरुओं, प्रधानों और समाज सेवियों के साथ में किया गया l
बैठक को सम्बोधित करते हुये क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनंद कुमार राय ने बताया कि सभी लोग त्यौहार ख़ुशी पूर्वक मनाये और कहीं किसी जगह कोई अशांति ना उत्पन्न होने पाए l अगर कोई अशांति पैदा करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें | इस अवसर पर थाना प्रभारी श्याम देव चौधरी एवं क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे l