बहराइच : ठेकेदार के मनमानी रवैया से तंग आ चुके आम-जनमानस

बहराइच। पयागपुर में पीएचई विभाग द्वारा गांव में नवीन नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन डाली जा रही है। निर्माण एजेंसी द्वारा कराये जा रहे काम से अब लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। ठेकेदार ने पाइप डालने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं कराई है। इससे यहां से निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि मामला ब्लाक विश्वेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत क़ुरसहा से लेकर मजरा मधिनगरा का है। जहाँ गांव में नल जल योजना के तहत पाइप डालने के लिए ठेकेदार ने सड़कों की खुदाई की है। ठेकेदार ने गांव की गली से लेकर सड़क को पूरी तरह गड्ढे में तब्दील कर दिया।

ठेकेदार ने पाइप डालने के लिए जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जिससे सड़के पूरी तरह से नष्ट हो गयी। इससे सड़क पर बारिश होने पर आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर कीचड़ होने पर लोग फिसल कर गिर रहे हैं। इस सड़क से निकलने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब कि गड्ढे एक महीने पहले खोद कर उसमें पाईप डाल दिये गये थे। लेकिन गड्ढे के ऊपर मिट्टी आज तक नही पड़ा है

वहीं जिससे कई बार पत्थर पर बाइक का पहिया चढ़ने पर वह एक तरफ से उठ जाता है; इससे बाइक चालकों के पैर में चोट लगने की संभावना लगातार बनी रहती है।ठेकेदार और विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस पर किसी तरह से कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें