बहराइच : WRG परियोजना के तहत जागरूक हुए लोग

बहराइच l डॉक्टर रेड्डी फाउंडेशन और कोटवा एग्री साइंस के संयुक्त तत्वावधान  में WRG परियोजना के अंतर्गत बहराइच जिले के 9 ब्लॉकों में डॉक्टर रेड्डी फाउंडेशन संस्था द्वारा किसानों को उन्नत कृषि द्वारा वैज्ञानिक विधि से धान की सीधी बुवाई पद्धती से धान की खेती करने को प्रोत्साहन किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत शिवपुर ब्लॉक में इस वर्ष किसानों ने लगभग 450 एकड़ के सीधी बिजाई कराई है सीधी बुवाई में कम लागत आती है और फसल भी काफी अच्छी दिखाई दे रही है आज हम किसानों के साथ सीधी बुवाई के प्लाट का भ्रमण किया और किसानों को रोपाई और सीधी बुवाई वाले  प्लाट का तुलनात्मक अध्ययन कराया किसी विभाग के किसी सलाहकार ने किसानों को धान की सीधी बिजाई से होने वाले लाभों पर विस्तारित चर्चा की और किसानों को इस समय धान में लगने वाले किट और रोगों की पहचान कराई।तथा उपचार भी बताया ।

कृषि  विभाग के एडीओ एजी ने लोगों को धान की सीधी बुवाई करने के लिए प्रोत्साहित  किया जिसमें किसानों को मजदूर जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता इस पर क्षेत्र प्रदर्शन में गांव के प्रति किसानों ने प्रतिभा किया और सभी किसानों ने अगले वर्ष धान की सीधी बिजाई करने का भी वादा किया और कहा अगले वर्ष हमारे क्षेत्र में लगभग 8 से 10 हजार एकड  एरिया में धान की सीधी बुवाई की सम्भावना दिखाई दे रही है।  जो किसान मौजूद रहे दिलीप कुमार वर्मा, दीपक कुमार, मुसीबत अली, सर्वेश कुमार वर्मा आदि।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें