बहराइच : सड़क निर्माण में घटिया काम की खुली पोल

बहराइच l तहसील मोतीपुर अंतर्गत न्याय पंचायत कारीकोट के ग्रामसभा जंगल गुलरिया के धर्मपुर रेतिया का मामला सामने आ रहा है, जिसे सुनकर आप भी यही कहेंगे क्या ऐसा भी होता है, आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले बाबूलाल पाल के घर से काशी नाथ के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण हुआ था जिसको अभी 6 माह ही हुए हैं और सड़क की दुर्गति हो गई है l ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में पीले ईंटों का व घटिया किस्म के मसाले का उपयोग किया गया था और इंटरलॉकिंग के नीचे बालू की जगह मिट्टी डाली गई थी जिसके कारण सड़क जगह-जगह से ढह गई है l

ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने मिलकर किया सड़क के पैसो का घोटाला

ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी इस तरीके से रुपया खा रहे हैं, कि सड़कें उनके कार्यकाल तक भी नहीं चल पा रही है। अब इसे ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की दबंगई कहेंगे या फिर उच्च अधिकारियों की शह कहेंगे! आपको यह भी बता दें कि ब्लॉक में पुरवा अंतर्गत ऐसे कई ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी हैं जिन्होंने सड़कों में पीले वह पुराने ईटों का प्रयोग किया है। भास्कर रिपोर्टर ने खंड विकास अधिकारी से मामले की जानकारी ली वही खंड विकास अधिकारी ने बताया कि आपने जानकारी उपलब्ध कराई है जाँच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें