बहराइच : उद्यमियों को समय से उपलब्ध कराएं अनुमति और अनापत्ति प्रमाण पत्र- डीएम

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से 10 से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हेतु उद्यमियों, व्यापारियों एवं निर्यातकों की ओर से अधिक से अधिक धनराशि के निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने के उद्देश्य से इण्डियन इंडस्ट्रीज़ चैप्टर एवं उद्योग व्यापार मण्डल बहराइच तथा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के सहयोग से विगत 06 जनवरी 2023 को लेजर रिसार्ट में आयोजित हुए एक दिवसीय इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन में रू. 1750.96 करोड़ के 69 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे।

इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन में प्राप्त हुए निवेश प्रस्तावों के सम्बन्ध में उद्यमियों की समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान कराए जाने के उद्देश्य से सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निवेशकों द्वारा वांछित सभी प्रकार की अनुमतियां एवं अनापत्तियां सीमा के अन्तर्गत निर्गत की जाएं। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि निवेशकों एवं सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर शत-प्रतिशत स्थापना का कार्य सम्पन्न कराया जाए।

बैठक में उपस्थित निवेशकों में अवध साल्वेक्स के विनोद टेकड़ीवाल, मेसर्स आरोहुल फूडप्रोडक्ट बहराइच शुभम अग्रवाल एवं अन्य उद्यमियों द्वारा बताया गया कि उनके पास की स्वयं की भूमि उपलब्ध है। उद्यमियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि भूमि उपयोग परिवर्तन की कार्यवाही सम्पन्न करा दी जाए ताकि उनके द्वारा उद्योग स्थापित किये जा सकें। उद्यमी प्रमोद सिंह, प्रदीप कुमार यादव व सतीश ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा बैंकों से ऋण दिलाये जाने के सम्बंध में अवगत कराया गया। जबकि मेसर्स देवीपाटन एग्रो द्वारा इकाई की जमीन का चिन्हीकरण कराये जाने का सुझाव दिया गया। इसके अलावा कुछ अन्य निवेशकों द्वारा विद्युत स्वीकृति एवं पर्यावरणीय अनापत्ति के सम्बन्ध में भी सुझाव दिया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योतिराय, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, नानपारा अजित परेस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आर.एस. यादव, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, प्रदूषण अधिकारी चन्द्रेश व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी कुलभूषण अरोड़ा, अशोक मातन हेलिया, गौरीशंकर भानीरामका, विनोद टेकड़ीवाल, रामरतन अग्रवाल, मनीष मल्होत्रा, प्रमोद सिंह, शरद मातन हेलिया, शुभम अग्रवाल व अन्य उद्यमी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें