बहराइच : संघ के स्वम-सेवक कर रहे मन्दिर व मस्जिदों को सेनिटाइज

चिलचिलाती धूप की परवाह किए बगैर जरवल समेत ग्रामीण इलाकों में भी आरएसएस के स्वयमसेवको का ये सेवा भाव कोरोना वायरस पर पड़ रहा भारी लोगो के घरों व दुकानों मे भी कर रहे छिड़काव !

अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। हिन्दू कट्टरता के नाम से प्रचलित आरएसएस के स्वयमसेवको ने वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनी मानवीय संवेदना को दिखाते हुए आरएसएस के नगर संचालक श्री ओम जायसवाल, खण्ड कार्यवाह अंकुश गुप्ता,सेवा प्रमुख मुरारी लाल,शाखा कार्यवाह ननकू चौरसिया व डॉ मुकेश ने विगत पन्द्रह दिन से जरवल समेत ग्रामीण इलाकों में मनेहरा,द्वारिका पूरी,बसाहिया पाते,धनसरी,मदार पुर आदि गाँवो मे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सैनिजाइजर का छिड़काव इस चिलचिलाती धूप मे करते दिखाई दे रहे हैं।

इन संघ के सेवादारो द्वारा निः स्वार्थ भाव से जनपद की सीमा घाघराघाट पर पैदल गुजरते प्रवासी श्रमिको को भी यहाँ से भर पेट भोजन करवा कर ही जाने दिया साथ ही अब ये संघ के स्वयमसेवको द्वारा लोगो को कोरोना वायरस से कैसे बचाया जाए का घर-घर जा कर लॉक डाउन व सामाजिक दूरी का कैसे पालन किया जाय का बिना किसी भेद भाव के पाठ भी पढ़ा रहे हैं।

लोकतंत्र सेनानी,दैनिक भास्कर के साथ कपड़ा व्यवसाई ने किया स्वयमसेवको को सम्मानित
जरवल।बिना किसी भेद-भाव के मन्दिर-मस्जिदों के साथ लोगो के व्यवसायिक व रिहायसी घरो पर सैनिटाइजर का कर रहे छिड़काव के साथ प्रवासी मजदूरों को भोजन करवाने के अलावा लोगो मे कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए का पढ़ा रहे पाठ को लेकर जरवल के चौक बाजार मे सामाजिक दूरी का घ्यान रखते हुए लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता,दैनिक भास्कर के पत्रकार अशोक सोनी,कपड़ा व्यवसाई एवं कसौधन संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ लल्लन आदि ने लोगो की सेवा मे लगे आरएसएस के स्वयंसेवक,श्री ओम जायसवाल,अंकुश गुप्ता,मुरारी लाल,ननकू चौरसिया डॉ मुकेश आदि को अंग वस्त्र के साथ पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर विजय सर्राफ, मनीष गुप्ता,जीतेंद्र कसौधन,संतोष श्रीवास्तव,अनिल सोनी,ऋषी सोनी,शोभित गुप्ता,अभिजीत गुप्ता,लाल जी आदि तमाम व्यापारी गण मौजूद रहे जिन्होंने स्वयमसेवको को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें