बहराइच : एसडीएम महसी व सीओ ने कोबरा मोबाइल से किया फ्लैग मार्च

बहराइच l उत्तराखंड के हल्द्वानी में शहर में अवैध कब्जा कर बनाए गए मदरसे एवं धर्मस्थल को ढहाने के दौरान हुई हिंसा की घटना को लेकर बहराइच पुलिस अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को एसडीएम महसी राकेश कुमार मौर्य व पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी अनिल कुमार सिंह की अगुवाई थानाध्यक्ष बौंडी अंजनी कुमार राय ने पुलिस बल के साथ खैरा बाजार में फ्लैग मार्च किया। थाना क्षेत्र के खैरा बाजार स्थित मस्जिद के पास शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के चलते क्षेत्र में पुलिस की सक्रिय रही। एसडीएम व सीओ ने बौंडी पुलिस के साथ खैरा बाजार कस्बे में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इसके साथ एसडीएम व सीओ ने कोबरा मोबाइल से खैरा बाजार में भ्रमण किया।

एसडीएम राकेश कुमार मौर्य एवं सीओ महसी अनिल कुमार सिंह ने खैरा बाजार में हिन्दू एवं मुस्लिम धर्मगुरुओं से संवाद किया। उन्होंने सभी धर्मगुरुओं से अपील किया कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान, फर्जी वीडियो व मैसेज को फारवर्ड व शेयर न करें। कहा कि अफवाहों से बचें। सतर्क रहें। कोई भी समस्या हो तो पुलिस को जानकारी अवश्य दें। इस मौके पर दरोगा राकेश पांडेय आरक्षी मुन्नी लाल, विवेकधर द्विवेदी, गौरव श्रीवास्तव, दीपांशु कुशवाहा, रामगोपाल,लेखपाल रमेश तिवारी,जगदीश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें