बहराइच : सड़क बनाने वाली मशीन के ड्राइवर ने सांसद की गाड़ी में मारी टक्कर

पुलिस ने सीज की पेवर मशीन पेवर ड्राईवर को भेजा जेल

मिहीपुरवा/बहराइच l बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड मंगलवार रात लगभग 9 बजे लौकाही में एक मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के भण्डारे में सम्मिलित होने जा रहे थे उनकी गाडी दरोगापुरवा से आगे गोपिया नहर के बीच मोड पर पंहुची तभी मोड पर लापरवाही पूर्वक तेज गति चलाते हुये पेवर मशीन से सांसद की इनोवा गाड़ी संख्या UP40AZ5959 में जोरदार ठोकर मारकर बकेट को फैला दिया पेवर ड्राईवर ने सांसद की गाडी को पूरी तरह पलटने का प्रयास किया ड्राईवर के साथ लगभग 10 की संख्या में मजदूरों ने सांसद के ड्राइवर तथा उसके सहयोगी सुप्रीम पाण्डेय के ऊपर हमला करते हुये रिंच और डण्डे से पीट दिया दोनों के शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गये।

सांसद के ड्राइवर सुरेन्द्र सिंह ने मोतीपुर थाने में दर्ज कराया मुकदमा

सांसद के ड्राइवर सुरेन्द्र सिंह पुत्र नायब सिंह निवासी परवानी गौढी ने बताया कि मैं सांसद की गाडी को लेकर लौकाही जा रहा था तभी दरोगापुरवा से नहर पटरी के बीच तेज गति से आ रही एक सडक बनाने वाली पेवर मशीन के ड्राइवर जिसके साथ 10 लोग मौजूद थे सांसद की गाडी को टक्कर मारकर पलटने का प्रयास किया गाडी को किनारे लेजाकर जब मैने समझाने का प्रयास किया तो सभी हमलावर होकर मारने पीटने लगे जिससे मुझे एवं मेरे सहयोगी सुप्रीम पाण्डेय को काफी चोटे आयी हैं और बताया कि नशे में धुत ड्राई्वर ने मशीन के बकेट को दोनो तरफ फैला जिससे गाडी पलटने से बाल बाल बची हम लोगों के चिल्लाने पर हमलावर मौके से भाग गये मैनै घटना की सूचना मोतीपुर थाने को दी सूचना पर पंहुची मोतीपुर ने घटनास्थल से पेवर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है तथा सडक बनाने वाली पेवर मशीन को कब्जे में ले लिया है l

पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा राहुल पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार की रात 9 बजे दरोगापुरवा से नहर पटरी के बीच सड़क पर तेज गति से लापरवाही पूर्वक आ रही सडक बनाने वाली पेवर मशीन के ड्राइवर व 10 मजदूरों ने सांसद की गाडी को पलटने का प्रयास करते हुये मारपीट की सांसद के ड्राइवर सुरेन्द्र सिंह की तहरीर पर मोतीपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर सडक बनाने वाली पेवर मशीन को सीज कर दिया गया है व गिरफ्तार पेवर ड्राइवर को जेल भेज दिया गया है तथा अन्य फरार लोगों की तलाश गठित टीम द्वारा की जा रही है शीघ्र उनकी गिरफ्तारी की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें